नई दिल्ली. साल 2012-13 में कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन सरकार ने जानबूझकर भारतीय सेना द्वारा तख्तापलट करने की कोशिश का अफवाह फैलाया था. यह सनसनीखेज खुलासा अंग्रेजी वेबसाइट द संडे गार्जियन की एक रिपोर्ट में किया गया है. देश की सियासत में भूचाल लाने वाले इस खुलासे के बाद राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कांग्रेस ने सैन्य तख्तापलट का षडयंत्र रचा. इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा तत्कालिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सारी जानकारी देने के बाद भी कांग्रेस ने भारतीय सेना का अपमान करने का काम किया है. बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर भारतीय सेना को अपमानित करने का आरोप लगता रहा है. लेकिन लगभग 6 साल पुराने इस मामले पर हुए खुलासे ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है.
द संडे गार्जियन की रिपोर्ट को पढ़ें यहां – The Sunday Guardian Report on Coup Attempt by Indian Army During UPA 2
द संडे गार्जियन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूपीए 2 सरकार की टॉप लीडरशिप ने जानबूझकर भारतीय सेना द्वारा तख्तापलट करने का अपवाह फैलाया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि तब आईबी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तख्तापलट से जुड़ी जानकारियां दी थी. आईबी ने साफ तौर पर इसे काल्पनिक बताया था. लेकिन इसके बाद भी यूपीए सरकार के कुछ मंत्रियों ने मीडिया को यह जानकारी दी कि भारतीय सेना तब के सेनाअध्यक्ष जनरल वीके सिंह के नेतृत्व में तख्तापलट की कोशिश करने वाली है.
सरकार से मिली इस जानकारी के बाद मीडिया में खबरें भी बनी थी. इससे भारतीय सेना का अपमान हुआ था. गौरतलब हो कि साल 2012 के आखिरी और 2013 के शुरुआती महीनों में भारत की राजनीतिक स्थिति काफी कमजोर थी. सरकार कई घोटालों में फंसा था. दूसरी तरफ अन्ना हजारे के नेतृत्व में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. इसी बीच यह खबर फैली थी कि भारतीय सेना तख्तापलट करने की कोशिश में लगी है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…