देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज 'सुदर्शन सेतू' का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी ने देश को समर्पित किए 5 एम्स

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (24 फरवरी) को गुजरात के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे हैं। आज यानी रविवार (25 फरवरी) को प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य में 52000 करोड़ रुपये की सौगात दी है। इनमें से अधिकतर प्रोजेक्ट्स गुजरात के लिए हैं, वहीं कुछ प्रोजेक्ट्स देश के अन्य राज्यों के लिए हैं। पीएम मोदी ने शनिवार रात गुजरात पहुंचने के बाद जामनगर शहर में एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक रोड शो भी किया था।

पांच एम्स का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन भी किया है। यह एम्स राजकोट में है। इसके साथ ही पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पंजाब के बठिंडा, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में चार अन्य एम्स को भी समर्पित किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओखा मुख्य भूमि तथा बेयट द्वारका को जोड़ने वाले करीब 2.32 किमी लंबे देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया।

Tags

bjphindi newsIndia News In Hindiinkhabarnarendra modiPM modiPM Modi in Gujarat
विज्ञापन