नई दिल्ली: मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी है जहां विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जवाबदेही की मांग कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन INDIA ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिसे सभापति ओम बिरला […]
नई दिल्ली: मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी है जहां विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जवाबदेही की मांग कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन INDIA ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिसे सभापति ओम बिरला ने मंजूर कर लिया है. अब बस इंतज़ार है तो अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख के ऐलान होने का. हालांकि मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष किसी न किसी तरह से केंद्र सरकार का विरोध करने में जुटा हुआ है.
इसी क्रम में गुरुवार को विपक्ष के कई सांसद काले कपड़ों में सदन पहुंचे. दूसरी ओर पूर्वोत्तर क्षेत्र असम से लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने भी मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. संसद पहुंचे गौरव गोगोई ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं। जिस समय हम कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर देश की व्यवस्था संभालें और राष्ट्रहित में काम करें उस समय वह यहां भाषण दे रहे हैं. सांसद ,हमें पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री मिला जो देश के एक हिस्से में आग लगने के बाद भी अपना भाषण देने में मग्न है. दूसरी ओर संसद परिसर में काले कपड़े पहनकर आने पर कांग्रेस ने कहा कि ये काला कपड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहंकार के खिलाफ पहना गया है।
भारत की विदेश नीति में नवीनतम विकास पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बयान के तुरंत बाद राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल ने विपक्षी सांसदों द्वारा पहने जाने वाले काले कपड़ों पर एक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने गंभीर मामले पर भी राजनीति हो रही है. ये भारत के सम्मान का मामला है, दुनिया के सामने भारत की उभरती छवि का मामला है…मुझे लगता है कि जो लोग काले कपड़े पहन रहे हैं वो देश की बढ़ती ताकत को नहीं समझ सकते…उनका वर्तमान, अतीत और भविष्य काला है. लेकिन हमें उम्मीद है कि उनके जीवन में भी रोशनी होगी…”