September 20, 2024
  • होम
  • कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर नोटों की गिनती जारी, अब तक 300 करोड़ मिले, गिनने में दो दिन और लगेंगे

कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर नोटों की गिनती जारी, अब तक 300 करोड़ मिले, गिनने में दो दिन और लगेंगे

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : December 9, 2023, 1:35 pm IST

रांची: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ से ज्यादा का कैश मिल चुका है. आयकर विभाग ने साहू और उनके करीबियों के तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्थित 10 ठिकानों से यह कैश बरामद किया है. बता दें कि टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने 6 दिसंबर को कांग्रेस सांसद के घर, दफ्तर और फैक्ट्री पर छापेमारी शुरू की थी.

नोटों की गिनती अब तक जारी है

बता दें कि आयकर विभाग ने यह कैश ओडिशा के टिटलागढ़, संबलपुर और बोलांगीर स्थित ठिकानों से बरामद किया है. शुक्रवार को छापेमारी के तीसरे दिन 6 बड़ी और 6 छोटी मशीनों से जब्त किए गए नोटों की गिनती हुई. इस दौरान जब्त हुए कैश का आंकड़ा 300 पार कर गया. फिलहाल अभी तक कैश की गिनती जारी है. आयकर विभाग के महानिदेशक संजय बहादुर ने कहा है कि कैश की मात्रा इतनी ज्यादा है कि अभी उसे गिनने में 2 दिन और लग सकते हैं.

आयकर विभाग के अधिकारी हुए हैरान

कांग्रेस सांसद धीरज साहू की कंपनी के ओडिशा स्थित कार्यालय पर छापेमारी के दौरान करीब 300 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि कैश से भरी आलमारियों को देखकर आयकर विभाग के अधिकारी हैरान रह गए. मालूम हो कि बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (BDPL) की पार्टनरशिप फर्म है.

पीएम मोदी ने छापेमारी पर ये कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता के यहां बरामद हुए कई सौ करोड़ कैश को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.’

3 बार के राज्यसभा सांसद हैं साहू

गौरतलब है कि झारखंड के लोहरदगा निवासी धीरज साहू की गिनती कांग्रेस के पुराने नेताओं में होती है. साल 1977 में छात्र नेता के रूप में अपने राजनीति करियर की शुरूआत करने वाले धीरज साहू कांग्रेस की ओर से तीन बार के राज्यसभा सांसद हैं. साहू झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन