कोलकाता/नई दिल्ली: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप-दुष्कर्म मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है. इस मामले को लेकर देश में डॉक्टर्स लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून लाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा चुकी है. सीबीआई के अधिकारी कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पहुंचकर केस की जांच कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दल ममता सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं.
इस बीच पश्चिम बंगाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं हाथों में कोलकाता रेप केस का पोस्टर लिए ममता सरकार के खिलाफ मार्च कर रही हैं. इस दौरान टीएमसी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हो रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी वायरल किया जा रहा है.
मालूम हो कि कोलकाता रेप केस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) काफी मुखर है. बीजेपी इसे 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बना सकती है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को महिलाओं का काफी समर्थन मिलता है. सीएम ममता बनर्जी की महिला वोट बैंक पर अच्छी पकड़ है. ऐसे में अगर भाजपा असेंबली इलेक्शन में इसे मुद्दा बनाती है तो टीएमसी से महिलाओं को वोट बैंक खिसक सकता है और उसे सत्ता भी गंवानी पड़ सकती है.
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…