कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में 1,007 नए मामले

नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना के नए ममलो में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देशभर कोरोना के 1,007 मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले भारत में कोरोना के मामलो में 7.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में 1,007 नए मामले

Girish Chandra

  • April 14, 2022 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना के नए ममलो में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देशभर कोरोना के 1,007 मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले भारत में कोरोना के मामलो में 7.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रीय मामलें घटकर 11,058 हो गए है.

डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0. 23 फीसदी

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 818 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद देश में ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्‍या बढ़कर के 4,25,06,228 रह गई है. भारत का कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 फीसदी हो गया है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0. 23 फीसदी हो गई है. इसके साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.25 फीसदी हो गई है.

बात करें अगर टेस्टिंग की तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,34,877 टेस्‍ट किए गए हैं, जिसके बाद कोरोना का कुल टेस्टिंग का आकड़ा 83.08 करोड़ हो गया हैं. भारत में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत देश में 186.22 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. बता दें पिछले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में कोरोना के नए संक्रमित छात्र मिले थे, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने विद्यालयों को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है. राजधाइ दिल्ली में भी कोरोना के नए मामलों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement