Corona Updates नई दिल्ली, Corona Updates भारत में कोरोना का कहर अब खत्म होने लगा है. दैनिक मामले अब लगातार 3,000 से कम दर्ज किए जा रहे है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2,539 नए मरीज सामने आए, जबकि इस दौरान 60 लोगों की मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद […]
नई दिल्ली, Corona Updates भारत में कोरोना का कहर अब खत्म होने लगा है. दैनिक मामले अब लगातार 3,000 से कम दर्ज किए जा रहे है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2,539 नए मरीज सामने आए, जबकि इस दौरान 60 लोगों की मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद देशभर में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,01,477 हो गई है. वहीं आज 60 लोगों के मरने से देशभर में मौतों का कुल आकड़ा 5,16,132 पहुंच गया है.
बीते 24 घंटे में कोरोना से 4,491 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या 4,24,54,546 हो गई हैं.
India logs 2,539 new COVID-19 cases, positivity rate falls to 0.35 pc
Read @ANI Story | https://t.co/yerpmuAtfF#COVID19 #coronavirus pic.twitter.com/jXSfq3FVZI
— ANI Digital (@ani_digital) March 17, 2022
देशभर में 16 मार्च से शुरू हुए किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान के तहत पहले ही दिन देशभर में 2.6 लाख बच्चो को कोरोना के खिलाफ ‘कॉर्बेवैक्स’ टीके की पहली खुराक दी गई. इसके बाद बच्चो को बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित टीके कॉर्बेवैक्स की दूसरी खुराक 28 दिन के बाद दी जानी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कि ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक अब तक स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके की 2,15,44,283 खुराक दी जा चुकी है. देशभर में वैक्सीनेशन का कुल आकड़ा 1,80,69,92,584 पहुंच गया है.