नई दिल्ली, देश में कोरोना (Coronavirus Update) की रफ्तार काफी तेज हो गई है. देशभर में 24 घंटों में कोरोना के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 488 मौतें हुई हैं. कल के मुकाबले लगभग 10 हजार केस कम आये हैं लेकिन एक्टिव केस 2113365 लाख हो गये हैं. 21 जनवरी को 3.47 लाख नये मामले आये थे और 703 लोगों की मौत हुई है, दक्षिणी राज्य और महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज़्यादा केसेज़ देखने को मिल रहे हैं. महाराष्ट्र में 48 हजार के पार मामले आये हैं. ओमिक्रॉन के केस 10 हजार के पार चले गये हैं.