Corona Update नई दिल्ली, Corona Update भारत में लगातार कोरोना का कहर अब कम हो रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 4,362 नए मामलें सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 66 मरीजों की मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 54,118 […]
नई दिल्ली, Corona Update भारत में लगातार कोरोना का कहर अब कम हो रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 4,362 नए मामलें सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 66 मरीजों की मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 54,118 हो गई हैं, जबकि कुल मौतों का आकड़ा 5 लाख 15 हजार 102 हो गया हैं. बीते 24 घंटो में 9,620 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल रिकवर्ड ,मरीजों की संख्या 4,23,98,095 हो गई हैं.
COVID19 | India logs 4,362 new cases & 66 deaths in the last 24 hours; Active cases stand at 54,118 pic.twitter.com/K0DfPjZU6C
— ANI (@ANI) March 7, 2022
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के द्वारा जारी किये गए आकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटो में कोरोना वायरस के लिए 6,12,926 सैंपल टेस्ट किये गए, जिसके बाद कुल सैंपल टेस्ट की संख्या 77.34 करोड़ (77,34,37,172) हो गई हैं. बीते 1 दिन में देशभर में 4,80,144 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई हैं, जिसके बाद वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,78,90,61,887 हो गया हैं.
रविवार को देशभर में कोरोना के 5, 476 नए मामलें सामने आए थे, जो आज की तुलना में 1000 कम हैं. रविवार को 5, 476 नए मामलें सामने आने के बाद कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 59,442 हो गई ,जबकि कोरोना के कारण 158 मरीजों ने अपनी जान गवाई थी, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 5,15,036 पहुंच गया था.
बता दें देशभर में 660 दिन बाद कोरोना के दैनिक मामलें 5000 से कम दर्ज किया गए हैं. देशभर में आज 4,362 नए कोविड मामले दर्ज किए है, जो 15 मई 2020 के बाद से सबसे कम है।