Advertisement

Covid Update: भारत में कोरोना के 3,993 नए मामले, 108 मरीजों की मौत

Covid Update नई दिल्ली,  Covid Update भारत में लगातार कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब कम हो रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3,993 नए मामलें सामने आए हैं, जो कि पिछले 662 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। बीते 1 दिन में कोरोना के कारण 108 लोगों […]

Advertisement
Covid Update: भारत में कोरोना के 3,993 नए मामले, 108 मरीजों की मौत
  • March 8, 2022 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Covid Update

नई दिल्ली,  Covid Update भारत में लगातार कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब कम हो रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3,993 नए मामलें सामने आए हैं, जो कि पिछले 662 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। बीते 1 दिन में कोरोना के कारण 108 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं. आज आए मामलों के देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 49,948 हो गई हैं, जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 5,15,210 पहुंच गए हैं.

बीते 24 घंटो में 8055 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या 4,24,06,150 हो गई हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि पिछले 24 घंटो में 8,73,395 कोरोना के सैंपल टेस्ट किये गए, जिसके बाद सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा 77.43 करोड़ (77,43,10,567) पहुंच गया है. वहीँ बीते 1 दिन में 21,34,463 से ज़्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई हैं, जिसके बाद वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,79,13,41,295 हो गया है.

किस राज्य में हुई कितनी मौते

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये आकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 108 लोगों की मौत हुई हैं. राज्य्वार आंकड़े इस प्रकार हैं.
केरल – 83 मौत
कर्नाटक – 5 मौते

कुल मौतों का आकड़ा (राज्य्वार )

केरल- 66,263
महाराष्ट्र- 1,43,740 मौते
कर्नाटक- 39,996 मौते
तमिलनाडु- 38,017 मौते
दिल्ली- 26,137
उत्तरप्रदेश- 23,476
पश्चिम बंगाल- 21,180

यह भी पढ़ें:

Putin On Russia-Ukraine War : फ्रांस-तुर्की के राष्ट्रपति की बात मानने से पुतिन का इनकार, सिविलियन एयरपोर्ट को उड़ाया 

Advertisement