नई दिल्ली. Corona Third Wave देशभर में एक बार फिर कोरोना अपनी रफ़्तार पकड़ने लगा है. बीते दिन देश में कोरोना के 13 हजार से अधिक मामलें सामने आए जो मगलवार की तुलना में 43 फीसदी ज़्यादा है. राजधानी दिल्ली में 923 तो वहीं मुंबई में 2510 मामले सामने आए है. देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों से लोग और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए है. कई राज्यों ने इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए नई गाइडलाइन और नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है. राजधानी दिल्ली, मुंबई और उत्तरप्रदेश में स्वास्थ्य अधिकारी ये मान चुके है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दिल्ली में जो मामले सामने आए है उनमें से 46 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के है. उन्होंने बताया कि पहले प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामले केवल उन लोगों में मिल रहे थे, जो विदेश से देश में लौट रहे थे. लेकिन अब ओमिक्रॉन के मामले हर दूसरे व्यक्ति में मिलने लगे है. इसलिए ऐसा मान सकते है कि ओमिक्रॉन का अब कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना का यह नया वैरिएंट, ओमिक्रॉन देश में तेजी से फैल रहा है लेकिन यह कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से कम गंभीर है. उन्होंने कहा कि भले ही ओमिक्रॉन के मामले देश में बढ़ रहे हो लेकिन इससे किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से यह आग्रह किया कि वे कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें और जरुरी एतियात बरते।
दिल्ली के साथ-साथ मायानगरी मुंबई में भी कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलें बढ़ने लगे है. यहां बीते दिन कोरोना के 2510 मामले सामने आए जोकि पहले दिन के मुकाबले दोगुने है. महाराष्ट्र कोविड टास्क फाॅर्स के सदस्य शशांक जोशी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना कि तीसरी लहर शुरू हो गई है और मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है.
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…