• होम
  • देश-प्रदेश
  • Coronavirus: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 24 घंटे में 405 नए मामले

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 24 घंटे में 405 नए मामले

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 405 नए मामले सामने आने के बाद भारत में अब तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर करीब 4,49,87,339 हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7,623 से घटकर 7,104 रह चुकी है। […]

Corona Update
inkhbar News
  • May 24, 2023 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 405 नए मामले सामने आने के बाद भारत में अब तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर करीब 4,49,87,339 हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7,623 से घटकर 7,104 रह चुकी है।

कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कल मंगलवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से 4 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,843 हो चुकी है।

भारत में कुल मरीज 0.02 फीसदी

जानकारी के अनुसार, भारत में अभी 7,104 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की 0.02 फीसदी है। वहीं, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4,44,48,392 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हो गए हैं, जबकि कोविड से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है। इतना ही नहीं देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना रोधी टीकों की 220,66,99,843 डोज लगाई जा चुकी हैं।

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी