नई दिल्ली. कोरोना प्रकोप को बीते भले ही दो साल हो गए हो लेकिन अब भी कोरोना का सफर जारी है, ऐसे में कोरोना के एक और नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका से आए कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने देश भर में तबाही मचाई थी, इसके बाद इसके कई और वेरिएंट भी सामने आए, जिसने और लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया. इसी कड़ी में अब कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी एक और नया वेरिएंट सामने आ गया है जिसने त्योहारी मौसम में लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. देश में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट्स BA.5.1.7 और BF.7 भी सामने आए हैं, जिसे देखते बीएमसी ने त्योहारों से पहले ही एडवाइज़री जारी कर दी है.
– अगर आपको कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई गई है, तो बिना देरी किए कोरोना वैक्सीन लगवाएं, साथ ही अगर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है तो आपका जीवन खतरे में है इसलिए बूस्टर डोज़ ज़रूर लगवाएं.
– घर के अंदर प्रॉपर वेंटिलेशन बनाए रखें, क्योंकि बंद कमरों में वायरस जल्दी फैलता है.
– कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में न आएं, लक्षण नज़र आएं तो टेस्ट करवाएं.
– बार-बार हाथ धोते रहें.
– छींकते और खांसते वक्त नाक और मुंह पर रूमाल या टिशू पेपर ज़रूर रखें.
भारत में BF.7 सब वेरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने पुष्टि कर दी है, रिसर्च सेंटर ने ही इस वेरिएंट के पहले मामले के बारे में जानकारी दी है, वहीं इस नए वेरिएंट को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट ने सावधानी बरतने को भी कहा है, बता दें कि एकाएक चीन में कोरोना के मामले बढ़ने का कारण यही वेरिएंट है. चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण BF.7 और BA.5.1.7 वेरिएंट ही बताया गया था, जिसके बाद वहां कठोर लॉकडाउन लगा दिया गया था, चीन के बाद अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और बेल्जियम में भी इस नए वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं.’
Rozgar Mela : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…