Coronavirus Outbreak In India: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 24 हजार 248 नए केस सामने आए हैं और 425 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 6 लाख 97 हजार 413 है, जिसमें 19 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से अब तक 4 लाख 24 हजार 433 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में ही 15 हजार 350 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 53 हजार 287 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 5 जुलाई तक कुल 99 लाख 69 हजार 662 सैंपल का टेस्ट किया गया.
कोरोना के मामले में भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया है. भारत अब उन टॉप तीन देशों में से एक है, जहां कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है. पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर ब्राजील है. भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो इस लिस्ट में महराष्ट्र पहले, तमिलनाडु दूसरे, दिल्ली तीसरे, गुजरात चौथे और उत्तर प्रदेश पांचवे स्थान पर काबिज है.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है. इसके साथ ही 8822 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 11 हजार को पार कर गया है. वहीं मरने वाली की संख्या 1510 है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं 3 हजार लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में कोरोना संक्रमित की संख्या 36 हजार से अधिक है. वहीं 1941 लोगों की जान गंवानी पड़ी है. आबादी के लिहाज देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पर नजर डालें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार 707 है. वहीं 785 लोगों की मौत हो चुकी है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…