Coronavirus Outbreak In Delhi: भारत में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. दरअसल महाराष्ट्र के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमित मरीजों का नया गढ़ बनती जा रही है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को बीते 24 धंटे कोरोना के 3947 नए मामले सामने आए हैं. यह दिल्ली में एक दिन में आने वाली कोरोना संक्रमित लोगों की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 66602 हो चुकी है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 68 लोगों की मौत हुई है
बता दें कि राजाधानी दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 2301 लोगों की जान जा चुकी है. एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2711 लोग ठीक और डिस्चार्ज भी हुए हैं. दिल्ली में अब तक 39313 लोग ठीक चुके हैं. स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मौजूदा वक्त में 24988 एक्टिव केस हैं. वहीं होम आइसोलेशन में 12963 मरीजों को रखा गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16052 कोरोना टेस्ट हुए हैं.
इन सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि देश की सेना, डॉक्टर्स, सामाजिक संस्थाएं, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार सभी दिल्ली के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं. मुझे पूरा यकीन है कि हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे. इन कठिन परिस्थितियों में दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोगों की मदद करने के लिए शुक्रिया.
बता दें कि कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अनबन जारी है. मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में होम आइसोलेशन के नियम बदले गए हैं, जिसकी वजह से काफी मुश्किले बढ़ी हैं. सिसोदिया ने कहा कि नई व्यवस्था में कोरोना मरीज को क्वारनटीन सेंटर जाना जरूरी हो गया है, ऐसे में कोोरना पॉजिटिव आए ही लोगों के सामने ऐसी स्थिति आ जाती है कि उनको क्वारनटीन सेंटर जाना ही होगा. पहले इन लोगों ने होम आइसोलेशन बंद किया, अब इसको दोबारा लागू करवाया तो लोगों को दिक्कत हो रही है.
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…