Coronavirus Outbreak In Delhi: दिल्ली में टूटा कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 3947 नए कोरोना मरीज, 68 की हुई मौत

Coronavirus Outbreak In Delhi: महाराष्ट्र के बाद देश के राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमित लोगों का गढ़ बनती जा रही है. बीते 24 घंटों में दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 3947 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 68 लोगों की मौत भी हुई है. इन सबके बीच होम आइसोलेशन को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अनबन जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16052 कोरोना टेस्ट हुए हैं.

Advertisement
Coronavirus Outbreak In Delhi: दिल्ली में टूटा कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 3947 नए कोरोना मरीज, 68 की हुई मौत

Aanchal Pandey

  • June 23, 2020 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Coronavirus Outbreak In Delhi: भारत में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. दरअसल महाराष्ट्र के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमित मरीजों का नया गढ़ बनती जा रही है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को बीते 24 धंटे कोरोना के 3947 नए मामले सामने आए हैं. यह दिल्ली में एक दिन में आने वाली कोरोना संक्रमित लोगों की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 66602 हो चुकी है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 68 लोगों की मौत हुई है

बता दें कि राजाधानी दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 2301 लोगों की जान जा चुकी है. एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2711 लोग ठीक और डिस्चार्ज भी हुए हैं. दिल्ली में अब तक 39313 लोग ठीक चुके हैं. स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मौजूदा वक्त में 24988 एक्टिव केस हैं. वहीं होम आइसोलेशन में 12963 मरीजों को रखा गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16052 कोरोना टेस्ट हुए हैं.

इन सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि देश की सेना, डॉक्टर्स, सामाजिक संस्थाएं, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार सभी दिल्ली के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं. मुझे पूरा यकीन है कि हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे. इन कठिन परिस्थितियों में दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोगों की मदद करने के लिए शुक्रिया.

बता दें कि कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अनबन जारी है. मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में होम आइसोलेशन के नियम बदले गए हैं, जिसकी वजह से काफी मुश्किले बढ़ी हैं. सिसोदिया ने कहा कि नई व्यवस्था में कोरोना मरीज को क्वारनटीन सेंटर जाना जरूरी हो गया है, ऐसे में कोोरना पॉजिटिव आए ही लोगों के सामने ऐसी स्थिति आ जाती है कि उनको क्वारनटीन सेंटर जाना ही होगा. पहले इन लोगों ने होम आइसोलेशन बंद किया, अब इसको दोबारा लागू करवाया तो लोगों को दिक्कत हो रही है.

New Zealand celebrated Yoga Day on International Yoga Day: अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर न्यूजीलैंड ने सबसे पहले मनाया योग दिवस

Satyendra Jain Corona Positive: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हुए कोरोना पॉजीटिव, आप विधायक अतिशि भी कोविड-19 की चपेट में आईं

Tags

Advertisement