Omicron has-spread-in-108-countries नई दिल्ली. Omicron has-spread-in-108-countries देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते आकड़ो से सरकार चिंतित है. जहां एकओर भारत कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की मार झेल रहा है, वहीँ दूसरी ओर कोरोना के नए वैरिएंट, ओमिक्रॉन से लोगों और स्वास्थ विभाग की मुश्किलें बढ़ हुई है. केंद्रीय स्वास्थ सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को बताया […]
नई दिल्ली. Omicron has-spread-in-108-countries देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते आकड़ो से सरकार चिंतित है. जहां एकओर भारत कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की मार झेल रहा है, वहीँ दूसरी ओर कोरोना के नए वैरिएंट, ओमिक्रॉन से लोगों और स्वास्थ विभाग की मुश्किलें बढ़ हुई है. केंद्रीय स्वास्थ सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को बताया कि विष्वभर मे कोरोना की चौथी लहर देखन को मिल रही है. भारत में 20 ऐसे जिले है जहां पॉजिटिविटी रेट 10 से 20 फीसदी है. उन्होंने कहा कि सभी को इस वायरस से सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है.
केंद्रीय स्वास्थ सचिव राजेश भूषण ने कहा कि यूरोप, उत्तरी अमेरिका में हर सप्ताह ओमिक्रॉन के केस बढ़ रहे है. क्रिसमस और न्यूईयर की वजह से बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है, ऐसे में यदि लोग कोरोना के नियमो का उलघन करते है तो भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर देखने को मिल सकती है.
स्वास्थ सचिव ने बताया कि भारत में कोरोना और ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते हुए मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए है. कई राज्यों ने तीसरी लहर से बचने के लिए नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. भारत में बीते दिन ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए है, जिसके बाद दूसरा नंबर राजधानी दिल्ली का है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अबतक ओमिक्रॉन 108 देशो में फैल चुका है. दुनियाभर में अबतक ओमिक्रॉन के 1.5 लाख मामले सामने आए है जिसमें से 26 लोगो की इस वायरस से मौत हुई है. WHO ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की रफ़्तार डेल्टा वैरिएंट से तेज है और यह जल्दी लोगों तक फैल रहा है. who ने लोगों से इस वायरस से बचने के लिए सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है, साथ ही कोविड-19 व्यवहार अपनाने को कहा है.