Coronavirus Omicron नई दिल्ली. Coronavirus Omicron भारत में कोरोना की रफ़्तार अपने चरम पर है और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक्टिव केस की संख्या 3 लाख के पार पहुंच सकती है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 2.71 लाख नए आए है. वहीँ अकेले महाराष्ट्र में बीते […]
नई दिल्ली. Coronavirus Omicron भारत में कोरोना की रफ़्तार अपने चरम पर है और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक्टिव केस की संख्या 3 लाख के पार पहुंच सकती है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 2.71 लाख नए आए है. वहीँ अकेले महाराष्ट्र में बीते 24 घंटो कोरोना के 41000 से ज़्यादा नए मामले सामने आए है और इस वायरस से 29 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के दूसरे स्थान पर कर्नाटक है. यहां बीते 24 घंटे में 34,047 नए संक्रमित पाए गए है, जिसमें अकेले बेंगलुरु से 21,017 केस सामने आए है और यहां 5 लोगों की इस वायरस से की मौत हुई है. वहीँ पुरे प्रदेश में बीते 24 घंटो में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है.
#COVID19 | 41,327 new cases & 29 deaths reported in Maharashtra today; Active caseload stands at 2,65,346
8 Omicron infections were reported in the state today, taking the case tally to 1,738. pic.twitter.com/hMNs36Kjfl
— ANI (@ANI) January 16, 2022
आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,895 नए मामले दर्ज किए गए है, वहीँ इस वायरस से 11 लोगों से दम थोड़ा है. मुंबई में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है और पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखी गई है. 7,895 मरीजों में से केवल 688 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, अन्य सभी मरीजों को होम-क्वारन्टीनमें रहने को कहा गया है. वहीँ मुंबई में कोरोना के मामलों में कमी देखते हुए BMC ने UAE से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात दिवसीय होम क्वारंटीन और आगमन पर आरटी-पीसीआर ( RT-PCR) जांच में छूट दे दी है.