Advertisement

महाराष्ट्र, कर्नाटक में कोरोना बेकाबू, बीते 24 घंटो में 40000 नए केस

Coronavirus Omicron नई दिल्ली.  Coronavirus Omicron भारत में कोरोना की रफ़्तार अपने चरम पर है और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक्टिव केस की संख्या 3 लाख के पार पहुंच सकती है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 2.71 लाख नए आए है. वहीँ अकेले महाराष्ट्र में बीते […]

Advertisement
महाराष्ट्र, कर्नाटक में कोरोना बेकाबू, बीते 24 घंटो में 40000 नए केस
  • January 16, 2022 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Coronavirus Omicron

नई दिल्ली.  Coronavirus Omicron भारत में कोरोना की रफ़्तार अपने चरम पर है और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक्टिव केस की संख्या 3 लाख के पार पहुंच सकती है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 2.71 लाख नए आए है. वहीँ अकेले महाराष्ट्र में बीते 24 घंटो कोरोना के 41000 से ज़्यादा नए मामले सामने आए है और इस वायरस से 29 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के दूसरे स्थान पर कर्नाटक है. यहां बीते 24 घंटे में 34,047 नए संक्रमित पाए गए है, जिसमें अकेले बेंगलुरु से 21,017 केस सामने आए है और यहां 5 लोगों की इस वायरस से की मौत हुई है. वहीँ पुरे प्रदेश में बीते 24 घंटो में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए BMC ने यात्रिओं को दी छूठ

आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,895 नए मामले दर्ज किए गए है, वहीँ इस वायरस से 11 लोगों से दम थोड़ा है. मुंबई में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है और पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखी गई है. 7,895 मरीजों में से केवल 688 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, अन्य सभी मरीजों को होम-क्वारन्टीनमें रहने को कहा गया है. वहीँ मुंबई में कोरोना के मामलों में कमी देखते हुए BMC ने UAE से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात दिवसीय होम क्वारंटीन और आगमन पर आरटी-पीसीआर ( RT-PCR) जांच में छूट दे दी है.

 

यह भी पढ़ें :-

Cute Look Entertainment : डिजिटल युग में धूम मचाने आ रहा है “टच का फोन”, सुनने वालों ने कहा वाह

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana : कोरोना से मौत पर भी नॉमिनी को मिलेगा रुपया

Advertisement