नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना मामलों तेजी से बढ़ते जा रहे है. आने वाले कुछ दिनों में देश की हालात और भी खराब होने की उम्मीद हैं. पिछले एक सप्ताह में राजधानी दिल्ली कोविड के मामलों को लेकर अव्वल नंबर पर देखा जा रहा है. कल रविवार (16 अप्रैल) के […]
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना मामलों तेजी से बढ़ते जा रहे है. आने वाले कुछ दिनों में देश की हालात और भी खराब होने की उम्मीद हैं. पिछले एक सप्ताह में राजधानी दिल्ली कोविड के मामलों को लेकर अव्वल नंबर पर देखा जा रहा है. कल रविवार (16 अप्रैल) के मामलों को जोड़ते हुए पिछले महत एक हफ्ते में यहां कोरोना के सबसे अधिक यानी 8,599 मामले दर्ज हुए. आइए जानते है बाकी राज्यों में फिलहाल हालात कैसी हैं.
कोविड से मरने वाले लोगों के आंकड़े की बात करें तो राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्यां 24 तक पहुंच चुकी है. वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य हरियाणा ने 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल के बीच 4,554 नए मामले रिकॉर्ड किए और साथ ही यूपी करीब 3,332 मामलों के साथ 5वें स्थान पर रहा.
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में कोविड-19 के मामलों में 4 गुना वृद्धि के साथ, कोरोना से लगभग 14 लोगों की मौत के मामले दर्ज हुए. बता दें केरल फिलहाल कोविड-19 के मामलों में सबसे आगे चल रहा है. बताया जा रहा है कि 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक राज्य में लगभग 18,623 नए केस देखने को मिले. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. यहां लगभग 7,664 मामलों के साथ स्टेट तीसरे स्थान पर रहा.
पिछले 7 दिनों में 2,000 से अधिक नए केस दर्ज करने वाले राज्यों में तमिलनाडु (3052 मामले), कर्नाटक (2253 मामले), गुजरात (2341 मामले), हिमाचल प्रदेश (2163 मामले) और राजस्थान (2016 मामले) हैं. इस दौरान, पिछले 7 दिनों में लगभग 2,000 से ज्यादा नए मामलों की रिपोर्ट करने वाले राज्यों की संख्या पिछले एक हफ्ते में 4 से बढ़कर 10 हो चुकी है. वहीं कुल मिलाकर अब तक भारत ने 9 से लेकर 15 अप्रैल के बीच 61,500 से अधिक नए मामलों की जानकारी दी है, जो पिछले 7 दिनों (34,011 मामलों) से 81 फीसदी ज्यादा हैं. इन 7 दिनों में मरने वालों की संख्या लगभग 113 पहुंच गई है.
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव