Coronavirus Latest Update: देश में 15 लाख के पार हुए कोरोना के मामले, 33800 से ज्यादा लोगों की मौत

Coronavirus Latest Update: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 7,717 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,91,440 हो गई है. राज्य के स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि 282 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14,165 हो गई है.

Advertisement
Coronavirus Latest Update: देश में 15 लाख के पार हुए कोरोना के मामले, 33800 से ज्यादा लोगों की मौत

Aanchal Pandey

  • July 28, 2020 11:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में कुल मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है जबकि 33,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश के चार राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में ही कोरोना के करीब 70 फीसदी मामले हैं. कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 15,16,738 हो गई है, जिनमें 9,71,330 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 7,717 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,91,440 हो गई है. राज्य के स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि 282 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14,165 हो गई है.
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 6,972 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 2.27 लाख से ज्यादा हो गई है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत की खबर है जहां मंगलवार को 1,056 नये मामले सामने आए. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 28 लोगों की मौत हुई है. बुलेटिन में ये भी कहा गया है कि दिल्ली में कुल 10,887 मरीजों का इलाज चल रहा है. राजधआनी में कोविड-19 से मरने वाले मृतकों की संख्या सोमवार को 3,853 थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 18 जून को कोविड-19 से मृत्यु दर 3.33 प्रतिशत थी जो अब घटकर 2.25 प्रतिशत हो गई है

Asaduddin Owaisi Oppose PM Modi Ayodhya Visit: असदुद्दीन ओवैसी बोले- PM नरेंद्र मोदी का राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होना संविधान की शपथ का उल्लंघन

Bihar Flood Update: बिहार में बाढ़ का तांडव, 11 जिलों के 15 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

Tags

Advertisement