Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Coronavirus India Updates: 24 घंटों में कोरोना से 1290 लोगों की मौत, कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 50 लाख के पार

Coronavirus India Updates: 24 घंटों में कोरोना से 1290 लोगों की मौत, कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 50 लाख के पार

Coronavirus India Updates: इस तरह भारत में 50 लाख का आंकड़ा पार होने के बाद कुल मामलों की संख्या 50,20,359 चल रही है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. पहले 60 से 70 हजार मामले आया करते थे जो अब बढ़कर 90 हजार केस प्रतिदिन का आंकड़ा पार कर गए हैं. मंगलवार को 83 हजार से कुछ ज्यादा मामले सामने आए थे. आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना के कुल मामलों में से 19.83% यानी 9,95,933 मरीज एक्टिव हैं.

Advertisement
India Corona Update
  • September 16, 2020 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: India Coronavirus Updates: भारत में कोरोना विस्फोटक रूप ले चुका है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच गए हैं. 50 लाख के पार पहुंच गया है. इस तरह भारत कोरोना केस के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है. पहले नंबर पर अमेरिका है जहां अबतक कोरोना से 2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. आने वाले दिनों में भारत से भी ऐसी ही तस्वीरें आ सकती है क्योंकि पिछले 24 घंटों में देश में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 16 सितंबर की सुबह तक पिछले एक दिन में सबसे ज़्यादा 1,290 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,123 मामले सामने आए हैं.

इस तरह भारत में 50 लाख का आंकड़ा पार होने के बाद कुल मामलों की संख्या 50,20,359 चल रही है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. पहले 60 से 70 हजार मामले आया करते थे जो अब बढ़कर 90 हजार केस प्रतिदिन का आंकड़ा पार कर गए हैं. मंगलवार को 83 हजार से कुछ ज्यादा मामले सामने आए थे. आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना के कुल मामलों में से 19.83% यानी 9,95,933 मरीज एक्टिव हैं. राहत की बात ये है कि भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 78.52% चल रहा है जो काफी बेहतर है जबकि मृत्यु दर 1.63% और पॉजिटिविटी रेट- 8.06% पर चल रही है. पिछले 24 घंटों में 11,16,842 टेस्ट हुए हैं. वहीं देश में अब तक कुल 5,94,29,115 टेस्ट हो चुके हैं.

देश में कोरोना से अबतक 39 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 39,42,360 है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 82,961 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में हुई 1290 मौतों के साथ अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 82,066 पर पहुंच गया है. भारत में कोरोना को लेकर चिंता की बात ये है कि प्रति पांच लाख नए केस जुड़ने में पहले 39 दिनों का समय लगता था जो अब पांच दिन में पूरा हो जा रहा है. यानी हम हर पांचवें दिन नए पांच लाख केस जोड़ रहे हैं.

COVID-19 India Case: आप सुशांत, रिया और कंगना में अटके हैं, यहां देश में कोरोना का आंकड़ा 50 लाख को छूने वाला है

Coronavirus Outbreak in Parliament: मॉनसून सत्र से पहले हुए कोरोना टेस्ट में बीजेपी के 12 सांसद समेत 25 कोविड पॉजीटिव मिलने से हड़कंप

https://www.youtube.com/watch?v=5bhBmY5DMTg

Tags

Advertisement