Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार से ज्यादा दर्ज की गई है. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु देश के ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.
नई दिल्ली: जैसे-जैसे लॉकडाउन खुल रहा है वैसे वैसे कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जारही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या करीब दस हजार तक बढ़ी है. पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 9851 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 237 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,26,770 तक पहुंच गई है. कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 6348 तक पहुंच गई है.
महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के 77,793 मामले सामने आए हैं जिनमें 41402 सक्रिय मरीज हैं जबकि 33681 ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब अब तक कोविड-19 से 2710 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां कोरोना के 25 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक अबतक कोरोना के 25004 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 14456 सक्रिय मरीज हैं. राहत की बात ये है कि 9898 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में 650 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में अबतक कोरोना मरीजों की संख्या 27256 तक पहुंच गई है जिनमें 12134 मामले दर्ज हैं जिनमें से 14902 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा राज्य में अबतक 220 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में भी कोरोना मरीजों की संख्या 18584 तक पहुंच गई है जिनमें से 4762 लोग सक्रिय हैं. इसके अळावा राज्य में 1155 लोगों की मौत हो चुकी है.