नई दिल्ली. Coronavirus India Update : कोरोना को लेकर एक बार फिर परेशान करने वाली ख़बर है. हालाँकि 24 घंटों की बात करें तो देश भर में 18,987 संक्रमण के नए मरीज़ सामने आए हैं. इस दौरान 19,808 लोगों ने संक्रमण की जंग से रिकवरी की है वहीँ इसके चलते देश में अब कोरोना मरीजों […]
नई दिल्ली. Coronavirus India Update : कोरोना को लेकर एक बार फिर परेशान करने वाली ख़बर है. हालाँकि 24 घंटों की बात करें तो देश भर में 18,987 संक्रमण के नए मरीज़ सामने आए हैं. इस दौरान 19,808 लोगों ने संक्रमण की जंग से रिकवरी की है वहीँ इसके चलते देश में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 98.07 प्रतिशत हो गई है. बात करें कोरोना हॉटस्पॉट बने केरल की तो यहाँ भी 12 अक्टूबर की तुलना में मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. बीते 24 घण्टे में यहाँ से 11,079 संक्रमण के नए मरीज़ सामने आए हैं. वहीँ इस दौरान 9,972 लोगों की रिकवरी हुई है.
कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान देश में तेज़ी से काम कर रहा है जिसके तहत देश भर में अब वैक्सीनेशन का आंकड़ा 97 करोड़ को छूने वाला है. बात कोरोना टेस्टिंग की करें तो यह भी अपने उच्चतम स्तर पर काम कर रहा है. देश में अब तक कुल 58,76,64,525 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है वहीँ 24 घंटों में 13,01,83 की जांच की गई है. त्योहारों के सीज़न के बीच कोरोना मामलों में उछाल वास्तव में परेशान करने वाला है. ऐसे में आप और हमें चाहिए की हम मिलकर तमाम कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन कर कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में कारगर साबित हों.