Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Coronavirus India Update: भारत में कोविड-19 के 18 हजार नए मामले, COVID-19 News, Active Case बेहद कम

Coronavirus India Update: भारत में कोविड-19 के 18 हजार नए मामले, COVID-19 News, Active Case बेहद कम

 नई दिल्ली. Coronavirus India Update : कोरोना को लेकर एक बार फिर परेशान करने वाली ख़बर है. हालाँकि 24 घंटों की बात करें तो देश भर में 18,987 संक्रमण के नए मरीज़ सामने आए हैं. इस दौरान 19,808 लोगों ने संक्रमण की जंग से रिकवरी की है वहीँ इसके चलते देश में अब कोरोना मरीजों […]

Advertisement
Coronavirus India Update: भारत में कोविड-19 के 18 हजार नए मामले, COVID-19 News, Active Case बेहद कम
  • October 14, 2021 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

 नई दिल्ली. Coronavirus India Update : कोरोना को लेकर एक बार फिर परेशान करने वाली ख़बर है. हालाँकि 24 घंटों की बात करें तो देश भर में 18,987 संक्रमण के नए मरीज़ सामने आए हैं. इस दौरान 19,808 लोगों ने संक्रमण की जंग से रिकवरी की है वहीँ इसके चलते देश में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 98.07 प्रतिशत हो गई है. बात करें कोरोना हॉटस्पॉट बने केरल की तो यहाँ भी 12 अक्टूबर की तुलना में मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. बीते 24 घण्टे में यहाँ से 11,079 संक्रमण के नए मरीज़ सामने आए हैं. वहीँ इस दौरान 9,972 लोगों की रिकवरी हुई है.

तेज़ी से चल रहा वैक्सीनेशन अभियान

कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान देश में तेज़ी से काम कर रहा है जिसके तहत देश भर में अब वैक्सीनेशन का आंकड़ा 97 करोड़ को छूने वाला है. बात कोरोना टेस्टिंग की करें तो यह भी अपने उच्चतम स्तर पर काम कर रहा है. देश में अब तक कुल 58,76,64,525 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है वहीँ 24 घंटों में 13,01,83 की जांच की गई है. त्योहारों के सीज़न के बीच कोरोना मामलों में उछाल वास्तव में परेशान करने वाला है. ऐसे में आप और हमें चाहिए की हम मिलकर तमाम कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन कर कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में कारगर साबित हों.

 

यह भी पढ़ें :

COAL CRISIS: देश में हो सकता है बिजली संकट,18 पॉवरप्लांट में कोयला खत्म,15 में मात्र 7 दिन का स्टॉक

Advantages and Disadvantages of Baking Soda जानिए बेकिंग सोडा के फायदे और नुकसान

 

Tags

Advertisement