Coronavirus India Case: देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के 9926 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी 148843 एक्टिव केस हैं, जबकि 276809 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 15576 हो गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1105 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 116436 हो गई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में 52972 मामले सामने आए हैं और 771 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 18 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अभी कुल संक्रमित लोगों की संख्या 18,03,696 है, जिसमें से 5,79,357 एक्टिव केस हैं. वहीं 11,86,203 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 38135 हो चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक भारत ने दो करोड़ कोरोना जांच का आंकड़ा पार कर लिया है जो लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि भारत में अब कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं क्योंकि टेस्टिंग बढ़ गई है.
देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के 9926 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी 148843 एक्टिव केस हैं, जबकि 276809 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 15576 हो गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1105 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 116436 हो गई है.
दूसरी तरफ तमिलनाडू की बात की जाए तो यहां पिछले 24 घंटों में 5517 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राज्य में अबतक 196483 लोग ठीक हो चुके है, जबकि राज्य में 56998 लोग अब भी बीमार हैं और जिनका इलाज जारी है. तमिलनाडू में 4132 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
यूपी में भी कोरोना के मामले तेजी से निकल रहे हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 38023 है. इसके अलावा 53168 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या की बात करें तो यह 1730 थी.