नई दिल्ली. चीन में कोरोना वायरस एक बार फिर महामारी का रूप धारण करता जा रहा है. हालात ये हैं कि लोग अस्पतालों से लेकर सड़कों तक दम तोड़ते जा रहे हैं, ऐसे में, ना अस्पतालों में इलाज के लिए जगह बची है और न ही मार्केट में टेस्टिंग किट मिल रही है. वहीं दूसरी […]
नई दिल्ली. चीन में कोरोना वायरस एक बार फिर महामारी का रूप धारण करता जा रहा है. हालात ये हैं कि लोग अस्पतालों से लेकर सड़कों तक दम तोड़ते जा रहे हैं, ऐसे में, ना अस्पतालों में इलाज के लिए जगह बची है और न ही मार्केट में टेस्टिंग किट मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ अगर आप इस समय चीन की किसी भी बड़ी ई-कॉमर्स साइट पर चेक करेंगे तो ‘एंटीजन टेस्टिंग किट’ के बहुत कम ही रिज़ल्ट आपको देखने को मिलेंगे.
चीन में कोरोना की रोकथाम से जुड़े प्रतिबंधों के अचानक हटने से कई शहरों में दवाइयों की डिमांड बढ़ने लगी है, इसमें बुखार कम करने की दवाइयां, एन-95 मास्क और एंटीजन टेस्ट किट भी शामिल है. और चीन में न्यूक्लेइक एसिड टेस्ट साइट बंद होने के बाद अब लोग खुद से ही कोरोना वायरस की पहचान करने के लिए टेस्ट कर रहे हैं, इसलिए एंटीजेन टेस्ट किट की डिमांड और ज्यादा बढ़ रही है.
चीन की एक बड़ी मेडिकल मैन्यूफैक्चर कंपनी विनर मेडिकल का इस संबंध में कहना है कि एंटीजन टेस्ट किट से कंपनी की हाल के दिनों में होने वाली कमाई इतनी रही है जितनी कि साल 2022 के शुरुआती महीनों में इससे हुई कुल कमाई भी नहीं थी. हालांकि इस अफरा-तफरी के बीच चीनी लोगों के लिए कोरोना की रैपिड टेस्ट किट खरीदना अब बहुत मुश्किल हो गए है. इस संबंध में वुहान की एक स्थानीय नागरिक वांग फेई का कहना है जब से कोरोना की रोकथाम वाले प्रतिबंध हटे हैं तब से ही उनके पड़ोस के मेडिकल स्टोर पर एंटीजन टेस्ट किट नहीं मिल रही है. ये किट ऑनलाइन ऑर्डर किए दो सप्ताह हो गए लेकिन अभी तक वह ऑनलाइन स्टोर की ओर से शिप भी नहीं की गई है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार