नई दिल्ली: देश में रोजाना कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में बीते दिन से कम मामले दर्ज हुए हैं. कल के मुकाबले आज शुक्रवार (12 मई) को 110 कम कोरोना मामले दर्ज हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,580 नए मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इतना […]
नई दिल्ली: देश में रोजाना कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में बीते दिन से कम मामले दर्ज हुए हैं. कल के मुकाबले आज शुक्रवार (12 मई) को 110 कम कोरोना मामले दर्ज हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,580 नए मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इतना ही नहीं कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 18,009 हो चुकी है. लेकिन भारत सरकार ने अब भी लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की सलाह दी है.
कोरोना वायरस का कहर आज फिर कम नजर आ रहा है. लेकिन सरकार ने लोगों से फिर भी इस महामारी से सावधानी बरतने की सलाह दी है. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,580 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसे जोड़कर देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 18,009 हो चुकी है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या 3,167 हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना के एक्टिव केस 0.04 प्रतिशत पहुंच गए हैं. रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत पहुंच गए है. साथ ही कोरोना डेली संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत है और वीकली संक्रमण दर 1.49 प्रतिशत पहुंच गई है. अब तक कुल मिलाकर देश में 4,44,28,417 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,28,764 मरीज के टेस्ट किए जा जुके हैं.