Coronavirus Danger in ATM: एटीएम पर भी कोरोना वायरस का खतरा, पैसा निकालते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Coronavirus Danger Risk in ATM Service: कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान अगर आप एटीएम से लेनदेन कर रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाएं यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Advertisement
Coronavirus Danger in ATM: एटीएम पर भी कोरोना वायरस का खतरा, पैसा निकालते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Aanchal Pandey

  • April 24, 2020 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. जानलेवा कोरोना वायरस का हाहाकार दुनियाभर में जारी है. भारत में भी यह जानलेवा बीमारी सैंकड़ों लोगों की जान ले गई जिसका आंकड़ां हजारों में भी पहुंच सकता है. सबसे बड़ा डर है कि इसका संक्रमण एक दूसरे को टच करने या करीब आने से भी फैलता है. साथ ही हवा, लोहा, प्लास्टिक, शीशे समेत कई चीजों पर इसका प्रभाव रहता है. इसी वजह से अगर आप लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलते हैं तो कई चीजों में सतर्क रहना बेहद जरूरी है जिसमें एटीएम से लेनदेन भी शामिल है.

दरअसल एटीएम एक सार्वजनिक जगह जहां कोरोना जैसे वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में जब भी आप एटीएम जाते हैं तो आपको कुछ विशेष सावधानी बरतनी बेहद जरूरी हैं. नीचे पढ़िए एटीएम जाकर भी कैसे खुद को आप इस जानलेवा वायरस से बचा सकते हैं.

सबसे पहले ध्यान रखें कि जब भी घर से बाहर जाएं आपके हाथों में सैनिटाइजर जरूर हो. ऐसे में जो भी आप छूते हैं उसे तुरंत सैनिटाइज करें. एटीएम रूम में पहले से ही कोई अंदर है तो प्रवेश न करें बल्कि उनके निकलने का इंतजार करें. अगर एटीएम इस्तेमाल के लिए लाइन लगी है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें और चेहरे पर अच्छा मास्क लगाए रखें. अगर खांसी या छींक आती है तो टिशू से अपने चेहरे पर रखें. इस्तेमाल टीशू को एटीएम डस्टबिन में न फेंके, इससे दूसरों को खतरा बनता है.

PF Advance Withdrawal: कोरोना संकट में निकल सकता है PF खाते से एडवांस लेकिन जरूर जान लें नुकसान

Madhya Pradesh Wheat Scam: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर लगा 60 करोड़ के आटा घोटाले का आरोप, ट्रेंड हुआ पनौती हटाओ, मध्य प्रदेश बचाओ

Tags

Advertisement