Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना के नए वेरिएंट XE से माता-पिता बच्चों का रखें ये ख्याल

कोरोना के नए वेरिएंट XE से माता-पिता बच्चों का रखें ये ख्याल

नई दिल्ली। कोरोना के नए XE वेरिएंट के कई मामलें दुनिया में लगातार सामने आ रहे है. भारत में भी इसके कई केस सामने आ चुके है. कोरोना का ये नया वेरिएंट बड़े लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। अब ऐसे में माता पिता को अपने छोटे बच्चों का […]

Advertisement
कोरोना के नए वेरिएंट XE से माता-पिता बच्चों का रखें ये ख्याल
  • April 22, 2022 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। कोरोना के नए XE वेरिएंट के कई मामलें दुनिया में लगातार सामने आ रहे है. भारत में भी इसके कई केस सामने आ चुके है. कोरोना का ये नया वेरिएंट बड़े लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है।

अब ऐसे में माता पिता को अपने छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा

XE वेरिएंट बेहद खतरनाक

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस की नई लहर में खासकर बच्चों में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है. इसका कारण है कि एक तो बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है. दूसरा कारण स्कूल खुल जाने से बच्चे एक-दूसरे के संपर्क में तेजी से आ रहे है. बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर पाते. कोरोना का यह नया वेरिएंट बाकी सभी वेरिएंट्स की तुलना में काफी ज्यादा संक्रामक है. लेकिन माता पिता को घबराने की जरूरत नही है. बल्कि जरूरी यह है की बच्चों को इस संक्रमण से बचाने के लिए कुछ सावधानियां बरती जाए।

बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए बरतें ये सावधानियां

1) ध्यान रहे यदि आपका बच्चा ज्यादा छोटा है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी बनती है. अगर आपका बच्चा बड़ा और समझदार है तो उसे साफ-सफाई के बारे में बताएं।

2) बच्चों को यह बताना बहुत जरूरी है की खांसते और छींकते समय टिशू का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल किए गए टिशू को तुरंत डिस्पोज करें और साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. खांसने या छींकने के बाद हाथों को तुरंत साफ करें।

3) अगर आपका बच्चा बहुत छोटा है तो कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दिन में एक बार उसके सभी खिलौनों को धोएं।

4) बच्चों को किसी भीड-भीड़ वाली जगह पर ले जाने से बचें. जहां तक संभव हो उसे घर में ही रखें।

5) बच्चे पर नजर बनाएं रखें. अगर आपको उसमें खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या घरेलू इलाज शुरू करें।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement