Corona update delhi नई दिल्ली . Corona update delhi देशभर में कोरोना की रफ़्तार लगातार अपने चरम पर है. आलम ये है कि तीसरी लहर में आकड़े 3 लाख को पार कर चुके हैं. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3 लाख 33 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए है, वहीँ इस वायरस […]
नई दिल्ली . Corona update delhi देशभर में कोरोना की रफ़्तार लगातार अपने चरम पर है. आलम ये है कि तीसरी लहर में आकड़े 3 लाख को पार कर चुके हैं. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3 लाख 33 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए है, वहीँ इस वायरस से बीते 1 दिन में 525 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में अकेले बीते 24 घंटो में कोरोना के 9197 मामलें सामने आए हैं, जो पहले की तुलना में कम है. दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन हैरानी वाली बात है कि ग्राफ डाउन होने के बाद भी मृत्यु दर कम नहीं हो रहा है.
Delhi reports 9,197 new #COVID19 cases, 13,510 recoveries and 34 deaths in the last 24 hours.
Active cases 54,246
Positivity rate 13.32% pic.twitter.com/Mi0kc7nAF1— ANI (@ANI) January 23, 2022
कल राजधानी दिल्ली में जून के बाद कोरोना के कारण 45 लोगों की मौत हुई थी, जो सबसे सर्वधिक थी. आज दिल्ली में इस वायरस से 34 लोगों की मौत हुई हैं. दिल्ली में आज आए मामलों के बाद कोरोना का संक्रमण दर 13 फीसदी हो गया हैं.