• होम
  • देश-प्रदेश
  • Coronavirus: देश में घटने लगा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में सामने आए 490 नए मामले

Coronavirus: देश में घटने लगा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में सामने आए 490 नए मामले

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस मामलों में अब लगातार गिरावट नजर आ रही है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होती दिखी है और देश में 490 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस में भी नजर आई गिरावट कोरोना […]

Covid-19 Cases
inkhbar News
  • May 26, 2023 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस मामलों में अब लगातार गिरावट नजर आ रही है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होती दिखी है और देश में 490 नए मामले सामने आए हैं।

एक्टिव केस में भी नजर आई गिरावट

कोरोना वायरस के एक्टिव केस में भी तेजी से गिरावट नजर आ रही है। बीते 24 घंटे में कोविड के एक्टिव केस 6,168 से घटकर 5,707 हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना एक्टिव केस में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोरोना रिकवरी दर 98.80 फीसदी दर्ज की गई है।

कोरोना सक्रमण से 2 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 2 लोगों की मौत हुई है। इसी के चलते मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई, इतना ही नहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,31,856 हो चुकी है। वहीं कोरोना मामले की कुल संख्या भी अब 4,49,88,916 हो चुकी है।

कोविड-19 को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

दरअसल कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। इतना ही नहीं कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,44,51,353 हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोना टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान