Coronavirus: 70 लाख मौतों के बाद कोरोना वायरस अब ‘महामारी’ नहीं, WHO ने की घोषणा

नई दिल्ली: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने वैश्विक महामारी के तौर पर कोरोना के खत्म होने की घोषणा की है. वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि कोरोना वायरस अब वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के रूप में खत्म हो गया है. WHO ने किया ऐलान डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष टेड्रोस अदनोम घेब्रेयस ने जानकारी देते हुए बताया […]

Advertisement
Coronavirus: 70 लाख मौतों के बाद कोरोना वायरस अब ‘महामारी’ नहीं, WHO ने की घोषणा

Noreen Ahmed

  • May 6, 2023 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने वैश्विक महामारी के तौर पर कोरोना के खत्म होने की घोषणा की है. वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि कोरोना वायरस अब वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के रूप में खत्म हो गया है.

WHO ने किया ऐलान

डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष टेड्रोस अदनोम घेब्रेयस ने जानकारी देते हुए बताया कि कल संगठन की इमरजेंसी समिति की 15वीं बैठक हुई. मुझे यह कहा गया कि अब पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर कोरोना वायरस के खत्म होने की घोषणा कर देनी चाहिए. मैंने उनकी राय मान ली है. इसलिए अब बड़ी उम्मीद के साथ मैं ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के रूप में कोरोना के खत्म होने की घोषणा करता हूं. लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो चुका है.

वहीं पिछले सप्ताह कोविड-19 से हर 3 मिनट में एक शख्स की मौत होने की जानकारी दी थी. जानकारी के मुताबिक WHO ने 30 जनवरी साल 2020 को कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था. वहीं डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में तकरीबन 70 लाख लोगों की मौत हो गई है.

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन के वादे पर बढ़ा विवाद, BJP नेता ईश्वरप्पा ने जलाया कांग्रेस का घोषणा पत्र

कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन

Advertisement