Coronavirus Cases Today नई दिल्ली, Coronavirus Cases Today भारत में आज कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल देखा गया है. बीत 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 1,938 नए मामलें सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 67 लोगों की मौत हुई हैं. कल की तुलना में आज कोरोना के लगभग 200 अधिक मामले ज़्यादा […]
नई दिल्ली, Coronavirus Cases Today भारत में आज कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल देखा गया है. बीत 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 1,938 नए मामलें सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 67 लोगों की मौत हुई हैं. कल की तुलना में आज कोरोना के लगभग 200 अधिक मामले ज़्यादा दर्ज किये गए हैं, जबकि 5 मौते भी बड़ी हैं. वहीँ बात करे कोरोना के कुल एक्टिव केसेस की तो देश में अबतक कोरोना के 4 करोड़ 30 लाख 14 हजार 687 मामले सामने आए हैं.
डेली हेल्थ बुलेटन के अनुसार कल देशभर में कोरोना से 2 हजार 531 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 22 हजार 427 हो गई है. वहीँ, 67 लोगों की मौत के बाद देश में मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 16 हजार 672 हो गया है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 75 हजार 588 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
देशभर में अगर वैक्सीनेशन की बात करे तो अब तक कोरोना के खिलाफ 182 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. अकेल कल 31 लाख से ज़्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की एक डोज दी गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी आकड़ो के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,21,21,816) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. बता दें पीएम मोदी के ऐलान के बाद देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.