Coronavirus Cases in India : भारत में 2.86 लाख कोरोना के नए मामले, पॉजीटीवीटी रेट बढ़कर 19.5% तक पहुंची

नई दिल्ली. भारत में कोरोना केस में मामूली वृद्धि देखी गई देश में आज 2.86 लाख मामले दर्ज किए गए। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में तीन लाख से कम मामले सामने आए हैं। कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में 573 मौतें और 3,06,357 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव मामलों में अब […]

Advertisement
Coronavirus Cases in India : भारत में 2.86 लाख कोरोना के नए मामले, पॉजीटीवीटी रेट बढ़कर 19.5% तक पहुंची

Aanchal Pandey

  • January 27, 2022 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. भारत में कोरोना केस में मामूली वृद्धि देखी गई देश में आज 2.86 लाख मामले दर्ज किए गए। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में तीन लाख से कम मामले सामने आए हैं। कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में 573 मौतें और 3,06,357 लोग ठीक हुए हैं।

एक्टिव मामलों में अब कुल संक्रमणों का 5.46 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट घटकर 93.33 प्रतिशत हो गई है। डैली पॉजीटीवीटी रेट 16.10% से 19.59% तक है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 17.75 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

भारत का कोविड-19 टीकाकरण 163.84 करोड़ खुराक को पार कर गया है। भारत की कम से कम 72 प्रतिशत वयस्क आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया गया है, जबकि 15-18 आयु वर्ग के लगभग 52 प्रतिशत बच्चों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक का टीका लगाया गया है।

दिल्ली ने आज 7,498 ताजा कोविड मामले दर्ज किए, कल के मामलों (6,028) की तुलना में 24 प्रतिशत से अधिक की छलांग, और 29 कोविड की मौत। सकारात्मकता दर 10.59 प्रतिशत थी।

Uttarakhand Assembly Election 2022 : आखिरी समय में पूर्व सीएम हरीश रावत की बदली सीट, लेकिन बेटी की सीट करा ली कंफर्म

Five Days work in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी अब हफ्ते में केवल पांच दिन करेंगे काम

Corona Situation in India आज कम मिले कोरोना संक्रमित, सक्रिय केस पहुंचे 22 लाख के पार,  मृत्यु दर बढ़ी

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

Advertisement