नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 801 मामले सामने आए है. इतना ही नहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 14,493 है. कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.78 प्रतिशत है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.44 प्रतिशत है तो वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.11 प्रतिशत है. जानकारी […]
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 801 मामले सामने आए है. इतना ही नहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 14,493 है. कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.78 प्रतिशत है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.44 प्रतिशत है तो वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.11 प्रतिशत है. जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में करीब 1,815 मरीज कोरोना से ठीक हुए है. अब तक तकरीबन 4,44,35,204 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कल रविवार को कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए है और साथ ही संक्रमण दर 1.49 फीसदी रही है. विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,40,447 हो चुकी है, जबकि कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या पूर्ववत 26,651 रही. इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली में पिछले 2 दिनों से कोरोना वायरस के किसी मरीज की जान नहीं गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 357 है, जिनमें से लगभग 284 मरीजों का घर से ही उपचार हो रहा है.