नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6,660 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि के बीच 9,213 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. जिसके साथ ही कोविड से सही होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,11,078 हो चुकी है. इस वक्त देश में कोविड के सक्रिय मामलों की […]
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6,660 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि के बीच 9,213 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. जिसके साथ ही कोविड से सही होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,11,078 हो चुकी है. इस वक्त देश में कोविड के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 63,380 है. बता दें रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 3.52 प्रतिशत है. वहीं बात अगर वीकली पॉजिटिविटी रेट की करे तो वो 5.42 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के चलते अभी तक कोरोना रोधी टीकों की 220,66,39,736 डोज लगाई जा चुकी हैं. साथ ही अब तक करीब 92.56 करोड़ परीक्षण किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,89,087 टेस्ट हो चुके हैं.
मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि भारत में 7 अगस्त साल 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 20 लाख, वहीं 23 अगस्त साल 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर साल 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी.
सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि 24 घंटे में लगभग 11,692 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मामले की संख्या 4.48 करोड़ पहुंच गई है। इन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले हफ्ते शुक्रवार को 28 मौतें हुईं। इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई है। इतना ही नहीं सबसे अधिक कोरोना केरल को प्रभावित कर रहा है। बता दें केरल में कोरोना से 9 मौतें हुई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 7 महीने में सबसे अधिक मौतें (40) गुरुवार को हुई थीं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। साथ ही 4,42,72,256 मरीजों ने कोविड से जंग जीत ली है। बता दें मृत्यु दर 1.18 फीसदी, जबकि रिकवरी दर 98.67 फीसदी दर्ज की गई। मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत में अब तक कोरोना टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते नजर आए है। राजधानी में रोजाना एक हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में भी कोविड के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल