नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,282 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, राहत भरी बात तो ये है कि भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है और आज सोमवार (1 मई) की सुबह तक देश में एक्टिव मामले 47 हजार 246 ही रह गए हैं। साथ ही यह 1 दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या में 1750 की गिरावट है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में इस दौरान कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है, जिनमें केरल की ओर से पहले हुई 6 मौतों को जोड़ा गया है। इससे देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से मरने वालों का आंकड़ा करीब 5,31,547 पर पहुंच गया है। देश में फिलहाल दैनिक संक्रमण दर 4.92 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4 प्रतिशत पर है।
भारत में कोरोना के जिला वार प्रसार को लेकर जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 144 जिलों में कोरोना का प्रसार अभी भी ज्यादा है। लगभग 250 जिलों में कोरोना संक्रमण 5 प्रतिशत से ज्यादा है जिनमें 144 जिलों में यह प्रसार 10 से 80 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया। साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया कि राजधानी दिल्ली और हरियाणा पर फिलहाल ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि यहां पिछले हफ्ते हर दिन 8 से 16 फीसदी तक सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 22 से लेकर 28 अप्रैल के दौरान राजधानी दिल्ली में 16 जबकि हरियाणा में 9 प्रतिशत तक सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़, गोवा, चंडीगढ़ और तमिलनाडु में 5 से 8 प्रतिशत के बीच लोग संक्रमित मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर भले ही कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखी गई है, लेकिन जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर हमारी कोशिश कम नहीं होने चाहिए।
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली
PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…