Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 3 हजार 962 नए मामले

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 हजार 962 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश के कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो वह करीब 98.73 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीज 7,873 है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या तकरीबन 4,43,92,828 हो चुकी है. इतना ही नहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.17 प्रतिशत है और साथ ही वीकली पोजिटिविटी रेट 3.13 प्रतिशत है.

मंगलवार को सामने आए 289 नए मामले

राजधानी दिल्ली में मंगलवार (2 मई) को कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 289 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमण दर 9.74 प्रतिशत दर्ज हुई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण से मंगलवार को एक और मरीज की मौत हो चुकी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार (3 मई) को जिस मरीज की मौत हुई, उसकी मृत्यु का प्राथमिक कारण संक्रमण नहीं था.

बता दें कि देश में साल 2021 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून साल 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. वहीं पिछले साल 2022, जनवरी 25 को कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे. देश में सोमवार को कोरोना के 3325 नए केस सामने आए थे वहीं मंगलवार को 289 नए मामले सामने आए.

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Tags

Corona cases in indiacoronavirus cases in indiaCoronavirus in Indiacoronavirus indiaCovid Cases in Indiacovid cases in india in last 24 hourscovid cases in india todaycovid cases indiacovid in indiacovid india
विज्ञापन