नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 हजार 611 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 33,232 हो गया हैं. वहीं देश के कोरोना एक्टिव केस करीब 0.07 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीज 6,587 है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों […]
नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 हजार 611 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 33,232 हो गया हैं. वहीं देश के कोरोना एक्टिव केस करीब 0.07 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीज 6,587 है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या तकरीबन 4,43,99,415 हो चुकी है. इतना ही नहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.08 प्रतिशत है और साथ ही वीकली पोजिटिविटी रेट 2.88 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 1,73,263 लोगों के टेस्ट किए जा चुके है.
कोरोना के लक्ष्ण:
– बुखार
– ड्राई कफ
– थकान
– स्वाद और सुगंध न आना
– नाक बंद
– आंख आना (लाल हो जाना)
– गला खराब होना
– सर दर्द
– मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
बता दें कि देश में साल 2021 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून साल 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. वहीं पिछले साल 2022, जनवरी 25 को कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे. देश में सोमवार को कोरोना के 3325 नए केस सामने आए थे वहीं मंगलवार को 289 नए मामले सामने आए. वहीं गुरुवार को कोरोना के 3,962 नए मामले सामने आए.
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई