Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड के 12 हजार 591 नए मामले

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid-19) के 12 हजार 591 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल बुधवार को कोरोना के 10,542 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसको मद्देनजर रखते हुए कोरोना वायरस के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इसी के चलते कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से देश की मुश्किले बढ़ा दी है. साथ ही कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई है.

24 घंटों में 10,827 मरीज हुए ठीक

बता दें कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.46 प्रतिशत है. साथ ही साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगभग 5.32 तक पहुंच गया है. देश का सक्रिय केसलोड वर्तमान में लगभग 65,286 है. वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.67 प्रतिशत है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में करीब 10,827 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमण से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर तकरीबन 4,42,61,476 तक पहुंच चुकी है. बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 574 डोज दी गई. मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में 2,30,419 टेस्ट किए गए.

देश के कई हिस्सों में हर रोज बड़ी संख्या में कोविड (Covid-19) मामले मिल रहे हैं. कल बुधवार (19 अप्रैल) को भी राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पश्चिम बंगाल में पिछले 2 दिनों में 150 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों की सरकारों ने कई उचित कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं.

दिल्ली में कल बुधवार (19 अप्रैल) को कोविड के लगभग 1767 न‌ए मामले सामने आए हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 28.63 प्रतिशत हो गई है और कोरोना से 6 मरीजों की मौत भी हुई है. बता दें राजधानी में पिछले 24 घंटों में लगभग 6172 टेस्ट किए गए और 1427 मरीज ठीक हुए है. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 6046 एक्टिव केसेस हैं. राजधानी के साथ-साथ महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Tags

" Coronavirus Latest News"Corona cases in indiacorona cases todaycoronavirusCoronavirus casescoronavirus cases in indiaCoronavirus in Indiacoronavirus indiaCoronavirus India Updatecoronavirus india updates
विज्ञापन