नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid-19) के 11 हजार 683 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल गुरुवार को कोरोना के 12 हजार 591 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसको मद्देनजर रखते हुए कोविड के नए मामलों में आज गिरावट देखी गई है. इसी के चलते कोरोना के बढ़ते संक्रमण […]
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid-19) के 11 हजार 683 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल गुरुवार को कोरोना के 12 हजार 591 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसको मद्देनजर रखते हुए कोविड के नए मामलों में आज गिरावट देखी गई है. इसी के चलते कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से देश की मुश्किलें बढ़ा दी है. साथ ही कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में आज शुक्रवार (21 अप्रैल) की सुबह तक कोरोना के सक्रिय मामले 66 हजार 170 तक पहुंच गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इतने लोग संक्रमित होने के बाद या तो हॉस्पिटल में भर्ती हैं या फिर घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11 हजार 692 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोविड के मामले की संख्या 4.48 करोड़ दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को देश में 28 मौतें हुईं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,258 हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक कोरोना केरल को प्रभावित कर रहा है। दरअसल केरल में 9 मौतें हो चुकी हैं। बता दें कि देश में 7 महीने में सबसे अधिक मौतें (40) कल गुरुवार को हुई थीं। वहीं, इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया है। साथ ही लगभग 4,42,72,256 मरीजों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। वहीं, कोरोना से मरने वाले मरीजों की दर 1.18 फीसदी, जबकि ठीक होने वालों की दर 98.67 फीसदी दर्ज की गई।
इसके अलावा मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत में अब तक कोरोना के टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी गई हैं।
देश के कई हिस्सों में हर रोज बड़ी संख्या में कोविड (Covid-19) मामले मिल रहे हैं. बुधवार (19 अप्रैल) को भी राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पश्चिम बंगाल में पिछले 2 दिनों में 150 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों की सरकारों ने कई उचित कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं.
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट