नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 5,108 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी देश में कोरोना के नए मामलो में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। […]
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 5,108 नए एक्टिव केस सामने आए हैं।
देश में कोरोना के नए मामलो में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले कई दिनों से घटते मामलों के बाद अब एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा आंकड़े पेश किए गए जिसके मुताबिक देश में पिछलें 24 घंटे के दौरान 5,108 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान 19 गंभीर मरीजों की इस वैश्विक महामारी से मौत हो गई।
कोरोना के नए मामलों के साथ ही अब तक देश में 4 करोड़ 45 लाख 10 हजार इससे संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 5 लाख 28 हजार 216 लोग इस घातक बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। देश में इस वक्त कोरोना वायरस की डेली पॉजिटिविटी दर 1.44 फीसदी है जबकि साप्ताहिक दर 1.70 है। वहीं कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों का दर 98.71 फीसदी है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन पहले कोरोना के कुल 4,369 से कम नए केस सामने आए थे। मंगलवार यानि कल सुबह 8.00 बजे भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के नए आंकड़ें को पेश किया गया थे। जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 4,369 नए कोरोना मरीज मिले थे, जबकि 20 गंभीर मरीजों की मौत हो गई थी।