नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में कोरोना वायरस से दुनियाभर में लाखों लोगों की जानें जा चुकी है। कोरोना के नए वैरिएंट ने भी मौत का यह सिलसिला शुरू कर दिया है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना वायरस के XBB.1.5 वैरिएंट ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। भारत में भी इसके […]
नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में कोरोना वायरस से दुनियाभर में लाखों लोगों की जानें जा चुकी है। कोरोना के नए वैरिएंट ने भी मौत का यह सिलसिला शुरू कर दिया है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना वायरस के XBB.1.5 वैरिएंट ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। भारत में भी इसके मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह अभी तक का सबसे अधिक तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। यह देखा जा रहा है कि ओमिक्रॉन का वैरिएंट XBB.1.5 इंसान की इम्युनिटी से सरलता से बच निकल रहा है।
देशभर में फैले अन्य वेरिएंट्स की तुलना करें तो कोरोना का नया XBB.1.5 वेरिएंट लोगों के बीच चिंता को बढ़ाता दिख रहा है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि वैक्सीन लगवा चुके लोग भी इसकी चपेट में आ चुके है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के द्वारा अमेरिका में कोविड 19 के 40 फीसदी से ज़्यादा संक्रमित मामले ओमिक्रॉन XBB.1.5 वैरिएंट वजह से ही बढ़ रहे हैं।
महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल डिंग ने ट्विटर कर बताया है कि यह नया वैरिएंट बीक्यू और एक्सबीबी से ज़्यादा बेहतर तरीके से प्रतिरक्षा का सामना करने में सक्षम है। भारत में इस वेरिएंट के ज्यादा मामले सामने आने के बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार