Corona Virus Updated : कोरोना से ठीक हुए लोगों को तीन महीनों बाद लगेगी वैक्सीन, स्तनपान कराने वाली महिलाएं को भी मिली मंजूरी : स्वास्थ्य मंत्रालय

Corona Virus Updated : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस टीकाकरण पर नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. NEGVAC (नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19) द्वारा की गई नई सिफारिशों के अनुसार, कोरोना वायरस से क्लिनिकल रिकवरी के बाद टीकाकरण को तीन महीने के लिए टाल दिया जाए. अब इन सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. इसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले सभी लोगों को वैक्सीन तीन महीनों के बाद ही लग सकेगी.

Advertisement
Corona Virus Updated : कोरोना से ठीक हुए लोगों को तीन महीनों बाद लगेगी वैक्सीन, स्तनपान कराने वाली महिलाएं को भी मिली मंजूरी  : स्वास्थ्य मंत्रालय

Aanchal Pandey

  • May 19, 2021 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस टीकाकरण पर नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. NEGVAC (नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19) द्वारा की गई नई सिफारिशों के अनुसार, कोरोना वायरस से क्लिनिकल रिकवरी के बाद टीकाकरण को तीन महीने के लिए टाल दिया जाए. अब इन सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. इसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले सभी लोगों को वैक्सीन तीन महीनों के बाद ही लग सकेगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ‘कोविड-19 के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित कर दिया गया है. नई सिफारिशों के अनुसार, कोविड से रिकवर होने के 3 महीने बाद तक वैक्सीनेशन नहीं कराने की सलाह दी गई है.’

इसके अलावा बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को टीके की पहली खुराक मिल गई है और उसके बाद वह COVID पॉजिटिव आता है तो इस स्थिति में भी दूसरी खुराक को बीमारी से ठीक होने के बाद यानी तीन महीने के लिए टाल दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ‘अस्पताल में भर्ती या आईसीयू देखभाल की आवश्यकता वाले किसी भी अन्य गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को भी टीका प्राप्त करने से पहले 4-8 सप्ताह तक प्रतीक्षा करनी होगी.’

पैनल ने सभी स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए टीकाकरण करने की अनुमति भी दी है. वहीं, कहा गया कि टीकाकरण से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) द्वारा टीका प्राप्तकर्ताओं की कोई जांच नहीं की जाएगी. इसके अलावा कहा गया कि कोई व्यक्ति वैक्सीन प्राप्त करने के 14 दिनों के बाद रक्तदान कर सकता है.

बीते दिन मंगलवार को सरकारी पैनल ने सिफारिश की थी कि जो लोग कोविड -19 से ठीक हो गए हैं, उन्हें संक्रमण से ठीक होने के नौ महीने के बाद कोविड का टीका लगवना चाहिए. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने यह सलाह दी थी. इससे पहले NTAGI ने पहले छह महीने के अंतर का सुझाव दिया था. बता दें कि इससे पहले पैनल ने कोविशील्ड की दो खुराक के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने की सिफारिश की थी, जिसे मंजूर कर आदेश दे दिए गए हैं.

अंधविश्वास : यूपी- बिहार के बाद अब तमिलनाडु के एक मंदिर में हो रही है कोरोना माई की पूजा

तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड सेंटर, जेडीयू नेता बोले- ये आपके पिता की अवैध संपत्ति नहीं, जहां कोविड सेंटर खोल लो

Tags

Advertisement