नई दिल्ली . Corona Virus देशभर में बढ़ते कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने वीकेंड कर्फ्यू और नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस बीच तमिलनाडु सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 23 जनवरी को सपूर्ण लॉकडाउन करने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) ने शुक्रवार को दी. आइए जानते है सम्पूर्ण लॉकडाउन के दिन किस चीज पर राज्य में छूठ रहेगी और किस चीज पर पाबन्दी रहेगी।
सम्पूर्ण लॉकडाउन के दिन राज्य में स्कूल कॉलेज, ऑफिस बाजार, मॉल, स्पा बंद रहेंगे, हलाकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा से जुड़े कामो को छूठ दी गई हैं. बता दें इससे पहले राज्य ने 9 जनवरी से 16 जनवरी तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया था. इसके साथ ही प्रदेश में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू भी लागू है.
तमिलनाडु में कोरोना के 28561 नए मामले सामने आए हैं जबकि 39 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ एक्टिव मामलों की संख्या 179205 हो गई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3.47 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए। वहीँ देश में 2.51 लाख लोग ठीक होने के साथ ही देश में सक्रिय कोविड मामले अब 20,18,825 पहुंच गए हैं। देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,692 हो गई है, जो कल से 4.36 प्रतिशत अधिक है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 730 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार को देखते हुए अगले दो रविवारों (23 और 30 जनवरी) को कम्प्लीट लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु में भी 23 को कम्प्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…