September 8, 2024
  • होम
  • Covid Cases: गुजरात में डरा रहा कोरोना का नया वैरिएंट, देश में अबतक मिले 83 मरीज

Covid Cases: गुजरात में डरा रहा कोरोना का नया वैरिएंट, देश में अबतक मिले 83 मरीज

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 27, 2023, 12:19 pm IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN 1 देश में तेजी से फैलने लगा है। देश में अब तक इससे संक्रमित कुल 83 मरीज मिल चुके हैं। जेएन 1 की सबसे अधिक मार गुजरात पर पड़ रही है जहां इसके 34 मामले सामने आए हैं। कोविड सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग करने वाले संघ INSACOG की तरफ से ये जानकारी दी गई है। गुजरात के अलावा गोवा से 18, कर्नाटक से 8, महाराष्ट्र से 7, केरल और राजस्थान से 5-5, तमिलनाडु से 4 तथा तेलंगाना से 2 पॉजिटिव केस मिले हैं।

गुजरात में क्यों ज्यादा मिल रहे नए वैरिएंट के केस

गुजरात में नए वैरिएंट के केस अधिक मिलने के पीछे का कारण ये बताया जा रहा है कि वहां टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। केरल में कोविड 19 के ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं मगर जेएन. 1 के अब तक 5 केस सामने आए हैं। INSACOG के डेटा के अनुसार नए वैरिएंट JN. 1 के मामले दिसंबर के पहले तीन हफ्ते में बढ़े हैं। 24 दिसंबर को समाप्त हुए पिछले हफ्ते में 29 नए मामलों का पता चला। ये बढ़ोतरी अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों के साथ मेल खाती है, जहां नए वेरिएंट से जुड़े आंकड़ों में उछाल आया है।

जनवरी में बढ़ेगा ग्राफ

एक्सपर्ट्स की माने तो कोरोना के पिछले पांच सप्ताह और 2020 से 2022 तक के ट्रेंड की समीक्षा के बाद ये देखा गया है कि जनवरी माह में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से दिसंबर और जनवरी के बीच दैनिक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई, लेकिन फरवरी माह में ये ग्राफ नीचे गिरने लगा था।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन