Advertisement

दिल्ली में मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज

नई दिल्ली, एक बार फिर से देश भर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. इस कड़ी में, अगर सबसे ज्यादा कहीं कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वो है दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में फुल स्पीड से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में, राजधानी में अब कोरोना […]

Advertisement
दिल्ली में मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज
  • April 21, 2022 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, एक बार फिर से देश भर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. इस कड़ी में, अगर सबसे ज्यादा कहीं कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वो है दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में फुल स्पीड से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में, राजधानी में अब कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज शुरू हो चुकी है, राहत की बात ये है कि राजधानी में कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज सभी को मुफ्त में लगाई जाएगी.

गौतमबुद्धनगर में बढ़े कोरोना मामले

देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने लगा है. उत्तर प्रदेश में जहाँ पिछले 24 घंटों में कोरोना के 206 नए मामले दर्ज किए गए हैं, तो वहीं अकेले गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 100 से भी ज्यादा मामले सामने आए. यूपी में सबसे ज्यादा मामले अगर कहीं आ रहे हैं, तो वो गौतमबुद्धनगर में भी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 103 मामले सामने आए हैं. वहीं, गाजियाबाद में 52, लखनऊ में 16 और प्रयागराज में कोरोना के सात मामले सामने आए.

NCR में मास्क लगाना अनिवार्य

देश में अब एक बार फिर से कोरोना की रफ़्तार बढ़ने लगी है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर के जिलों में सामूहिक जगहों पर मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया है.

सख्ती के साथ नोएडा में खुलेंगे स्कूल

बता दे, बीते दिनों दिल्ली से सटे नोएडा में स्कूली छात्रों में सबसे तेज़ी से संक्रमण दर दर्ज़ किया गया. जहां कोरोना से प्रभावित बच्चों को देखते हुए कुछ समय के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब सोमवार को सख्त प्रोटोकॉल के साथ फिरसे स्कूल खुलने जा रहे हैं. जहां जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्कूलों और कॉलेजों में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा. जिसमें कोरोना संबंधित जांच की जाएगी. गौरतलब है कि भारी संख्या में स्कूली छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी किसी बच्चे को अस्पताल में दाखिल करने की नौबत नहीं आयी है.

 

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Advertisement