Corona Vaccination Drive In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभिय़ान की शुरुआत कर दी है. भारत ने सर्वे भवन्तु सुखिन: के वेद मंत्र के साथ कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरुआत की है. आज पूरे भारत में 3000 केंद्रों पर 3 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का टीका लगने के बाद भी सावधानी बरतनी जरूरी है.
दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में कोरोना का पहला टीका लगाया गया है. इसके तुरंत बाद एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया को भी टीका लगाया गया. बता दें कि डॉ गुलेरिया देश के टॉप चिकित्सा विशेषज्ञ हैं. डॉ गुलेरिया ने ये वैक्सीन लेकर सभी तरह की आशंकाओं को निराधार साबित कर दिया है. एम्स के सैनिटेशन डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी को देश का पहला कोरोना टीका लगा है.
कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन बीमारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में संजीवनी का काम करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है. नोएडा से बीजेपी सांसद महेश शर्मा कोरोना वैक्सीन टीका लगवाने पहले सांसद बन गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लिया है.
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…