Advertisement

Corona Update: भारत में कोरोना के 2,568 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार से भी कम

Corona Update नई दिल्ली,  Corona Update पिछले कुछ दिनों से भारत में लगातार कोरोना के दैनिक मामलो में कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना 2,568 नए केस दर्ज किये गए हैं, वहीँ इस दौरान 97 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. आज आए मामलों के बाद […]

Advertisement
Corona Update: भारत में कोरोना के 2,568 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार से भी कम
  • March 15, 2022 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Corona Update

नई दिल्ली,  Corona Update पिछले कुछ दिनों से भारत में लगातार कोरोना के दैनिक मामलो में कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना 2,568 नए केस दर्ज किये गए हैं, वहीँ इस दौरान 97 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. आज आए मामलों के बाद देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव की संख्या 33,917 हो गई हैं, जबकि मौतों का कुल आकड़ा 5,15,974 पहुंच गया है.

बीते 24 घंटो में देशभर 4,722 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या 4,24,46,171 हो गई हैं. बात अगर वैक्सीनेशन की करे तो देश में अब तक 1,80,40,28,891 लोगों को कोरोना की डोज दी जा चुकी हैं.

12-14 साल के किशोरों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा अभियान देशभर में चलाया जा रहा है. रोजाना करीब 18 से 20 लाख लोगों को कोरोना की डोज दी जा रही है. इस बीच स्वाथ्य मंत्री ने कल ट्वीट कर बताया कि आने वाली 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को कोरोना के खिलाफ प्रिकॉशन डोज’ भी दी जाएगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर साझा की है.

यह भी पढ़ें :

Tax Free The Kashmir Files: दो राज्यों में हुई ‘ द कश्मीर फाइल्स’ टैक्स फ्री, सीएम ने कही ये बात

Teni Tells why BJP wins UP Election : टेनी ने बताई यूपी में भाजपा की जीत की वजह, हम तो पहले ही कह रहे थे बहुमत मिलेगा

Advertisement