कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा नए केस, 11 की मौत

नई दिल्ली।  भारत में एक बार फिर से कोरोना महामारी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के 8 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच पीछले 24 घंटों में कोरोना का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच गया है. एक दिन में […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा नए केस, 11 की मौत

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 16, 2022 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली।  भारत में एक बार फिर से कोरोना महामारी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के 8 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच पीछले 24 घंटों में कोरोना का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच गया है.

एक दिन में आए 12,213 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 12,213 नए मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले कोरोना केस में 38.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 58,215 पार पहुंच गई है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है.

38.4 फीसदी का इजाफा

बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के चलते 11 मरीजों की मृत्यु हो गई. इस दौरान 7,624 लोग कोविड से रिकवर हो गए. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आए थे. एक दिन में कोरोना मामलों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा केस

देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4,024 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 36 फीसदी से ज्यादा है जबकि दो संक्रमितों की इस अवधि में मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, राज्य में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में भी कोरोना मामलों में इजाफा

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,375 नए केस सामने आए और संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement