Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Corona Update : कोरोना का कहर देश में जारी एक दिन में किए गए 1 लाख से ज्यादा केस दर्ज, महाराष्‍ट्र की स्थिति गंभीर

Corona Update : कोरोना का कहर देश में जारी एक दिन में किए गए 1 लाख से ज्यादा केस दर्ज, महाराष्‍ट्र की स्थिति गंभीर

Corona Update : भारत में कोरोना ने रविवार को सारे रिकॅार्ड तोड़, क्योंकि 1,03,558 ताज़ा मामलों के बाद देश में 1,25,89,067 कुल संक्रमणों के साथ महामारी फैल गई है. महामारी की शुरुआत के बाद से 30 लाख से अधिक संक्रमणों के साथ महाराष्ट्र सबसे बुरी स्थिति में है.रविवार को, राज्य ने 57,074 ताजा संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखा गया.

Advertisement
India Covid Latest Updates
  • April 5, 2021 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. भारत में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को कोरोना का सबसे अधिक केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,03,558 ताजा कोविड मामलें सामने आए हैं. कोविड का आकड़ा 1,25,89,067 तक पहुंच गया है. इस स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की. केंद्रीय टीम के साथ तीन राज्य बैठक में शामिल थे.

भारत में कोरोनोवायरस की स्थिति रविवार को गंभीर रही, क्योंकि 1 लाख से अधिक नए संक्रमण दर्ज किए गए थे, महामारी के बाद से सबसे अधिक केस रविवार को दर्ज किए गए हैं .पीएम नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से युक्त केंद्रीय टीमों को महाराष्ट्र, पंजाब भेजा जाए और छत्तीसगढ़ जहां स्थिति खराब हो गई है. तीन राज्य उन देशों और केंद्रशासित प्रदेशों में हैं जो कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि की रिपोर्ट दर्ज की गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 1,03,558 नए कोरोनोवायरस मामले, 52,847 डिस्चार्ज और 478 मौतें हुई हैं. भारत के कुल मामले अब 1,25,89,067 हैं. 1,16,82,136 पर कुल वसूली; सक्रिय मामले 7,41,830 हैं और मरने वालों की संख्या 1,65,101 हो गई है. बिहार ने रविवार को पिछले 24 घंटों में 864 सकारात्मक मामले दर्ज किए. कुल सक्रिय मामले 3,560 हैं.

महाराष्‍ट्र में कोरोना की स्थिति बहुत खराब

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति दिनों-दिन भयावह होती जा रही है. रविवार को यहां कोविड-19 के 57,074 से ज्यादा नए मामले सामने आए जो कि अभी तक एक दिन सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30 लाख 10 हजार 597 हो गई, जबकि 222 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 55 हजार 878 हो गई. हालांकि, कोरोना रविवार को कोरोना से 27 हजार 508 लोग रविवार को ठीक भी हुए हैं.

Chhattisgarh Maoist Attack: छत्तीसगढ़ में हुई नक्सली मुठभेड़ में अबतक 21 जवान शहीद, देश की आंखें नम

ENBA Awards 2021: इंडिया न्यूज के प्रोग्राम ‘आंख कान खोल के’ को प्रतिष्ठित ENBA अवार्ड

Tags

Advertisement